अलीराजपुर जिले का सेजा गांव रेल्वे लाइन के कारण दो हिस्सों में बंट गया है। इस गांव की आबादी 3 हजार है ओर इस गांव में कुल 6 मोहल्ले हैं। जो अब रेलवे लाइन के कारण अलग अलग बंट चुके है। पर रोजमर्रा के काम के लिए ग्रामीणों को गांव के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना पड़ता है। लेकिन रेलवे ने ट्रैक पार करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की है। ट्रैक के इस पार से उस पार जाने के लिए सिर्फ एक अंडरब्रिज है जो कि नाले पर बना है। और उसमें साल के चार महीनों में पानी भरा रहता है। इस वजह से बच्चों को स्कूल जाने में व गांव के अन्य लोगों को रोजमर्रा के कामों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि यदि प्रशासन रेलवे ट्रेक पर अंडरब्रिज नहीं बनवाता है तो वे चुनाव का बहिष्कार कर देंगे।