अब क्यों टंकी पर चढ़े किसान?

पानी की टंकी पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे ये लोग शोले फिल्म के वीरू की नकल नहीं कर रहे बल्कि शमशाबाद और आसपास के इलाकों के किसान हैं। पिछले 10 दिनों से मंडी मैं उडद की तुलाई का इंतजार कर रहे किसानों की सब्र का बांध तब टूट गया जब उनका सेम्पिल केंसिल कर दिया गया और तुलाई बंद कर दी गई। किसानों ने शमशाबाद तहसीलदार को ज्ञापन दिया और उड़द की फसल तुलाई चालू करने की बात कही तहसीलदार के असवशन के बाद भी उडद की तुलाई न होने से। नाराज किसानों ने मंडी की पानी की टंकी पर चढ़कर तुलाई की मांग की ओर आत्महत्या की धमकी दी ।
लगभग 1 घण्टे तक ये हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा काफी देर बाद तहसीलदार, ऒर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मान मनौव्वल के बाद किसान टंकी से नीचे उतरे। ,

(Visited 90 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT