आगर मालवा में प्रतिबंध के बावजूद चाइना निर्मित धागे बिक रही है… इस प्रतिबंधित मांझे के उपयोग से बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे है…. ताजा मामला आगर मालवा की अयोध्या बस्ती से सामने आया है….जहाँ दो मासूम 14 वर्षीय समीर और 10 वर्षीय अमीर को… इस प्रतिबंधित मांझे से करंट लग गया…. दोनों बच्चे जब पतंग उड़ा रहे थे…. उसी वक्त पास ही से गुजरी 33 केवी की विधुत लाइन से मांझा जा उलझा और दोनों घायल हो गए… जिसके बाद घायल बच्चो का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है…. लेकिन सबाल यह उठता है कि जब जिले के कलेक्टर चायना धागे पर प्रतिबंध लगा चुके हैं तो ऐसे में ये धागे इन मासूमों को कैसे मिल रहा है… इससे यह साफ हो रहा है की प्रशासन ऐसे मामलों में कितनी लापरवाह हो गयी है…..