[3:24 PM, 1/14/2019] NL ajay sir: विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के साथ हुए हादसे की जांच के आदेश गृह मंत्री ने दिए हैं। इस हादसे के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका एक धमकी भरी चिट्ठी के कारण जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हिना कांवरे को एक चिट्ठी मिली गई थी जो तथाकथित रूप से नक्सलियों ने 20 लाख रुपए की मांग करते हुए लिखी थी। इसमें लिखा था कि 14 जनवरी तक पैसा पहुंच जाना चाहिए। बालाघाट बैहर रोड पर पैसा पहुंचाने के लिए कहा गया था और नहीं पहुंचाने पर सीधे दरवाजे पर पहुंचने की धमकी दी गई थी। इस चिट्ठी और हिना कांवरे के साथ हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश के गृह विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और प्रदेश में एक बार फिर नक्सलियों की आमद होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि न्यूज लाइव ऐसी किसी चिट्ठी की पुष्टि नहीं करता है लेकिन ये चिट्ठी हिना कांवरे को मिली बताई जा रही है।