दमोह की बटियागढ़ मंडी में युवकों को गाली देने और पिटाई करने के मामले में बसपा विधायक रामबाई परिहार का कहना है कि वे मंडी में किसानों के साथ गलत करने वालों को गाली भी देंगी और मारेंगी भी उन्हें किसी का डर नहीं है। रामबाई ने कहा कि वे मीडिया के सामने यह कह रही हैं कि अभी तो सिर्फ गाली दी है और आगे अगर ऐसा करेंगे तो मारेंगी भी।