छिंदवाड़ा का पातालकोट पर्यटन स्थल विश्व में अपनी पहचान बना चुका है…. यहां विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियाँ पाई जाती हैं….. जिनसे गंभीर बीमारीयों को ठीक किया जा सकता है…. इसी को देखते हुए श्रीलंका के इंडस्ट्री और कॉमर्स विभाग के डिप्टी मिनिस्टर बुद्धिका पथिराना छिंदवाड़ा पहुंचे…..जहां उन्होंने सबसे पहले हिंगलाज माता के दर्शन किये… उसके बाद वे प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश इंडियन टाटा से अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे….. उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता लोकेश तिलकधारी भी मौजूद रहे….. श्रीलंकाई मंत्री ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि वे श्रीलंका में आयुर्वेद सेंटर की शुरूआत करेंगे… और देश में आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देगे… इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने भी डॉ टाटा से अपना इलाज करवाया था…. वे पहले बैसाखी के सहारे चलते थे… पर अब आयुर्वेदिक इलाज के बाद बिना बैसाखी के चलने लगे हैं…..