बसपा के दिल और सपा की किडनी वाली कांग्रेस सरकार, कौन बोला ये?

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस की सरकार को 11 दिसंबर को पैदा हुआ दुर्बल बच्चा करार दिया है। सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बसपा का दिल, सपा की किडनी और निर्दलीयों का शरीर लगा है, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। भार्गव ने सांप, बिच्छू गुहेरे लोमड़ी जैसे शब्दों का उपयोग किया।गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दबाव में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं। भार्गव ने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कांग्रेस की कठपुतली न बनें नहीं तो वे कठपुतली की डोर काटना जानते हैं। कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के भाजपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी वाले बयान पर चुटकी लेते हुए गोपाल भार्गव कहा कि सब कुछ जल्द पता चलेगा। फिलहाल तो मंत्री लोग अपने बंगले पुतवा लें काम तो हमारे ही आएंगे। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सागर आए गोपाल भार्गव का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Visited 187 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT