मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांते के मौके पर अपने घर पर खिचड़ी और लड्डू बांटे। शिवराज ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए ये फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। शिवराज ने ट्विटर पर लिखा आज निवास पर नागरिकों व कर्मचारियों को खिचड़ी और लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी। ईश्वर से यही कामना कि आप सबके जीवन में आनंद, सुख, समृध्दि और सफलता का सूर्य सदैव दैदीप्यमान हो। सबका मंगल और कल्याण हो। शुभकामनाएं!