इटारसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में हजारों लोगों की जान जा सकती थी। यहाँ बांद्रा पटना एक्सप्रेस के ऐसी कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ था। पर किसी को भी इस बात की खबर नहीं थी। और ट्रेन चलने के लिए भी तैयार थी। तभी एक कर्मचारी ने देखा कि ट्रेन के ऐसी कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ है। जिसके बाद कर्मचारी ने अन्य अधिकारियों को सूचना दी। और उस डिब्बे को ट्रेन से अलग किया गया। जिसके बाद ट्रेन इटारसी से रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। और जिस कर्मचारी की सतर्कता से यह हादसा टला था सभी उसे धन्यवाद देते भी नजर आए।