कोरबा के बालको में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मंगलवार के दिन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत एल्युमिनियम कंपनी में छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। क्रांति सेना के संयोजक दिलीप मिरी का कहना था कि उनकी जमीनों में उद्योग लगे होने के बावजूद भी स्थानीय लोगों को बालकों में पर्याप्त रोजगार नहीं मिलता है। इसलिए उनकी मांग है कि बालको में स्थानीय लोगों को पहले रोजगार दिया जाए। साथ ही अपनी अनदेखी होने पर उन्होंने उग्र अंदोलन की चेतावनी भी दी।