खरगोन के पीजी कालेज में एक कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रजत डंडीर को एक पुलिस अधिकारी ने थप्पड़ जड़ दिए और धक्का देकर कालेज कैम्पस से बाहर निकाल दिया। दरअसल शहर के पीजी कॉलेज में विवेकानंद जयंती के अवसर पर एबीवीपी ने परिचर्चा रखी थी। परिचर्चा में अतिथि इंदौर से बुलाए गए। इस बात को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे, इस दौरान विवाद बढ़ने पर कॉलेज में पुलिस बल पहुंच गया। हंगामे के बीच एसआई पवन पांडे ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रजत डंडीर को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए और दूसरे पुलिस वाले ने धक्का देते हुए बाहर कर दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना कांग्रेस विधायक रवि जोशी को मिलने पर वो पहुंच गए। काफी देर तक गहमागहमी के बाद विधायक ने मामला शांत कराया।