डबरा में खसरा और रुबेला से बचाव के लिए टीका लगाए जाने के बाद लगभग एक दर्जन बच्चों के बीमार पड़ने की खबर है। गौरतलब है कि प्रदेश में जोर-शोर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में डबरा के रास जेबी पब्लिक स्कूल में भी बच्चों को टीके लगाए गए थे। लेकिन जब बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी तो आनन फानन में बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चार बच्चों को ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद स्कूल में परिजनों का जमावड़ा भी लग गया।