देशभक्ति के साथ जन सेवा की मिसाल

आमतौर पर पुलिस का भ्रष्ट या क्रूर चेहरा ही जनता के सामने आता है लेकिन बीना में पुलिस के आदर्श वाक्य देशभक्ति जनसेवा का उदाहरण देखने को मिला है। कृषि उपज मंडी के पास ठंड में बीमार पड़े एक बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश किसी ने नहीं की और आते जाते लोग हिकारत भरी नजरों से उन्हें देखकर निकल जाते थे ऐसे में थाना प्रभारी अनिल मौर्य की नजर बुजुर्ग पर पड़ी पहले देखने पर लगा कि बुजुर्ग की मौत हो गई है लेकिन ठीक से जांच करने पर मालूम हुआ कि उनकी सांसें चल रही हैं तब टीआई मौर्य ने तुरंत उस बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। टीआई की इस रहमदिली की पूरे शहर मे सराहना की जा रही है

(Visited 51 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT