MP के गृह मंत्री के गृह जिले में BJP नेता की हत्या

सेंधवा की वरला तहसील के ग्राम बलवाड़ी में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या से सनसनी फैल गई है। ग्राम बलवाड़ी के राधा स्वामी भवन के पास सड़क से थोड़ी दूर उनका पत्थर से कुचला शव मिला है। वरला थाना पुलिस के मुताबिक फिलहाल हत्यारे अज्ञात हैं। प्र हत्या के बाद बलवाड़ी में ठाकरे समर्थकों में आक्रोश है। गौरतलब है कि मनोज ठाकरे भाजपा शासन में पशुपालन मंत्री रहे अंतर सिंह आर्य के खास माने जाते थे। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही मालवा-निमाड़ में तीन बड़ी हत्याएं हो चुकी हैं। इससे पहले इंदौर में कमोडिटी व्यापारी संदीप अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा मंदसौर में नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की भी इसी तरह हत्या की गई थी। अब प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के गृह जिले में हत्या की वारदात होने से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

(Visited 744 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT