आगर मालवा के रातड़िये में उस समय सनसनी पैल गई। जब यहाँ मस्जिद के पास एक युवक का शव मिला। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हीरालाल टेलर है और वह भाटपुरा का रहने वाला है। मृतक के सिर पर गहरी चोट का निशान है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से मृतक के सिर पर वार किया गया है। जिसके बाद उसकी मौत हुई है। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।