आपने शादी के कार्डों पर तो राजनैतिक पार्टियों को वोट देने की अपील करते हुए देखा होगा लेकिन अब जन्मदिन के संदेशों के बहाने भी ये पहल शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में हर चौक चौराहे पर लगे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत को जन्मदिन की बधाई देते इन बैनर पोस्टरों पर ध्यान से नजर डालें। इन पोस्टरों में शुभकामना संदेश के अलावा लक्ष्य हमारा मोदी जी दोबारा और सबका साथ सबका विकास और जैसे नारे भी लिखे गए हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों में अपनों से मात खाई भाजपा लोकसभा चुनावों में कोई चांस नहीं लेना चाहती और हर संभव तरीके से जनता के पास अपना 2019 का लक्ष्य पहुंचाना चाहती है फिर चाहे वो जन्मदिन के शुभकामना संदेश ही क्यों न हों। शायद यही वजह है कि एम पी बीजेपी के इलेक्शन मैनेजमेंट के कमान सम्हालने वाले विजेश लुणावत ने अभी से बर्थ डे के बहाने लोकसभा के लिए प्रचार शुरू कर दिया है।