कमलनाथ सरकार को टाइगर का खौफ?

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार इन दिनो टाइगर के खौफ में है। जी हां कमलनाथ सरकार के मंत्री भले ही टाइगर को बूढा बताकर उसे पिंजरे में डालने की बात कर रहे हो लेकिन कही न कही कमलनाथ को शिवराज का खौफ सता रहा है यही वजह है कि कमलनाथ सरकार पिछली सरकार के किसी फैसले को नहीं बदल पा रही। ताजा मामला भावांतर योजना का है कृषि मंत्री ने भावांतर योजना को बंद करने की बात कही थी लेकिन शिवराज ने सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की धमकी देते हुए एक पत्र कमलनाथ को लिख दिया जिसके बाद घंटे भर में सरकार ने यू टर्न ले लिया। इससे पहले वंदे मातरम कराने के फैसले को लेकर भी कमलनाथ सरकार को यू टर्न लेना पड़ा और कही न कही टाइगर के ही खौफ से सूर्य नमस्कार पिछली सरकारो की तर्ज पर हुआ और मां तुझे सलाम जैसी योजनाऐं भी सरकार ने चालू रखी हैं। सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि न केवल टाइगर जिंदा है बल्कि उसका खौफ कमलनाथ सरकार पर बरकरार है।

(Visited 85 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT