क्षेत्र के पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री रहे अंतर सिंह आर्य के खास मनोज ठाकरे की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान बलवाड़ी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्र के कई भाजपा नेता भी मौजूद थे। शिवराज ने ठाकरे के परिवार को ढांढस बंधाया। और फिर पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि बड़वानी-बलवाड़ी-मां की चीखे मन को कचोटती हैं। साथ ही भावांतर योजना पर उन्होंने कहा कि योजना कुछ भी किसानों को लाभ मिलना चाहिए।