प्रदेश में एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रीवा संभाग में ईवीएम से छेंड़छांड़ की आशंका जताई है। अजय सिंह ने कहा है कि विंध्य संभाग के नतीजों को देखते हुए हमारी मांग है वीवीपैट की पर्ची भी गिनती में शामिल हो। अजय सिंह ने इस मामले पर हाईकोर्ट में भी अपील की है। साथ उन्होंने कहा है कि लंदन में भी लोगों का मानना है कि ईवीएम हैंग हो सकती है। इसलिए सबका भ्रम दूर करने के लिए जरूरी है कि निर्वाचन आयोग इस मामले पर कार्रवाई करे।