भोपाल के कोहेफिजा इलाके में मंगलवार रात को कुछ लोग वेबसाइट बनवाने के नाम पर अभिषेक से मिलने आए। परिजनों के मुताबिक थोड़ी बातचीत के बात वे उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए। इसके बाद अभिषेक मिश्रा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली और उसका मोबाइल भी बंद था। बुधवार को औपचारिक तौर पर यह जानकारी मिली कि अभिषेक को प्रवीण कुमार, निरीक्षक, सायबर क्राइम यूनिट, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभिषेक पर केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने की शिकायत है। वहीं कमलनाथ सरकार ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए अभिषेक की गिरफ़्तारी पर ऐतराज़ जताया है। गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे खत में कहा है कि पूरे घटनाक्रम में ऐसा मालूम होता है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (एसबी) टीम ने गिरफ्तारी के समय माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उचित रूप से पालन नहीं किया। वहीं कांग्रेस ने भी अभिषेक की गिरफ्तारी की निंदा की है।