अब तक आपने चोरी के कई किस्से सुने होगें लेकिन बिलासपुर से चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है….जहां के मुक्तिधाम में चोरों ने अस्थियों को भी बख्शा….जी हां मामला बिलासपुर के मधुबन मुक्तिधाम का है जहाँ विनय विश्वकर्मा की माँ के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया….. लेकिन दूसरे दिन हिन्दू रीति रिवाज के तहत जब मृतक के रिश्तेदार अस्थि लेने श्मशान घाट गए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई । क्योंकि जिस जगह उन्होने शव का दाह संस्कार किया था उस स्थान से मृतक की अस्थियां गायब थी….जिसके बाद मुक्तिधाम के चौकीदार से पूछताछ करने के बाद मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई…..और पुलिस से मामले की जांच की गुहार लगाई…