दमोह की हटा कृषि उपज मंडी में किसानों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया…..यहां किसान बारदाना उपलब्ध नही होने और टैग नहीं मिलने से नाराज नजर आए….साथ ही किसानों नें समिति प्रबंधक गन्धर्व सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए….किसानों ने यहां मंडी के बाहर चक्काजाम कर दिया जिसके बाद किसानों को समझाने हटा एसडीएम, एसडीओपी सहित तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया गया…