डेढ़ दशक की अराजकता है ये, सुधारने में थोड़ा टाइम तो लगेगा-लखन घनघोरिया

सतना जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया सोमवार को मैहर पहुंचे। प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहाँ घनघोरिया ने पहले माँ शारदा के दर्शन किए और फिर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा की पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। घनघोरिया ने कहा कि अधिकारियों ने पिछले 15 सालों में जो किया है। उन्हे उसी की आदत पड़ी है। और इसे सुधारने में थोड़ा टाइम तो लगेगा। वहीं किसान ऋण माफी योजना में हुए फर्जीवाड़े पर उन्होने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपके बता दें कि प्रभारी मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर सतना में हैं। जहाँ वे पहले अशोका पैलेस में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से मिलेंगे। और फिर जिला स्तरीय अधिकारियों से फसल ऋण माफी, बिजली बिल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे।

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT