कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 54 कि करीब 300 महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा….ये ज्ञापन सर्वमंगला नगर में संचालित देसी विदेशी शराब की दुकानें हटाने के लिए दिया गया….महिलाओं का आरोप है कि पिछले कई सालों से संचालित शराब दुकान के चलते वॉर्ड के रहवासियों का रहन-सहन प्रभावित हो रहा है स्कूली बच्चे छात्र-छात्राएं एवं कामकाजी महिलाओं को शराबियों के अभद्र व्यवहार का शिकार होना पड़ता है इसके साथ ही कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर शराब भट्टी के संचालन होने के चलते भारी वाहनों के नीचे दबने से कई शराबियों की मौत भी हो चुकी है और उनका परिवार अनाथ हो गया है वहीं आबकारी विभाग सब कुछ जानते हुए भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है शिकायत करने आई महिलाओं ने समस्या का निवारण नहीं होने पर शराब भट्टी में तोड़फोड़ करने की चेतावनी दी है….