MP के CM कमलनाथ अब खोलेंगे गौशाला

CM कमल नाथ ने कांग्रेस के वचन पत्र का एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौ-शाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत अगले चार माह के भीतर 1000 गौ-शालाएँ खोली जाएंगी। गौरतलब है कि MP में अभी तक कोई भी सरकारी गौ-शाला नहीं खोली गयी थी। ग्रामीण विकास विभाग प्रोजेक्ट गौ-शाला का नोडल विभाग होगा। ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, राज्य गौ-संवर्धन बोर्ड से संबद्ध संस्थाएँ और जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएँ प्रोजेक्ट गौ-शाला का क्रियान्वयन करेंगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली गौ-शाला में शेड, ट्यूबवेल, चारागाह विकास, बायोगैस प्लांट, नाडेप, आदि व्यवस्थाएँ होंगी

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT