शुक्रवार को वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया जिससे करदाताओं, मिडिल क्लास और किसानों को तो राहत दी लेकिन प्रदेश के सीएम को ये बजट रास नहीं आया…..सीएम कमलनाथ ने बजट पर ट्वीट करते हुए इस बजट को चुनावी जुमला व छलावा बताया….साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के अच्छे दिनों पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी सरकार के इस आख़री बजट से भी अच्छे दिन की उम्मीद ख़त्म हो गयी….वहीं किसानों के लिए घोषित राशि को सीएम ने ऊँट के मुँह में ज़ीरा बताया….