खरगोन जिले के सेगॉव से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर खरगोन जा रही एक मारुति कार हादसे का शिकार हो गई…..ये हादसा एक जानवर के अचानक सामने आने से हुआ जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई….इस कार में भारतीय जीवन बीमा निगम के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर राजकुमार वर्मा सवार थे…..घटना स्थल पर मौजूद उनके परिजन मुकेश निहाले ने बताया कि कार के पलटने से उन्हें मामूली चोट आई है….