सनावद के जिला अस्पताल में उस समय हड़बड़ी मच गई। जब जिले के एसडीएम सत्येंद्र प्रताप सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुँचे। एसडीएम ने इस निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुखदेव डाबर को सिविल अस्पताल गोद देकर यहां पर नजर रखने के दिशा निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और कहा कि 8 बजे ओपीडी खुल जाना चाहिए। इसके अलावा एसडीएम ने कई अन्य छोटी-मोटी व्यवस्थाएं ठीक करने को कहा और अपने अगले दौरे से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। इस दौरान लोगों ने डॉक्टरों के समय पर नही बैठने की शिकायत भी की। गौरतलब है कि स्थानीय पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ शिकायत की थी। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला है।