छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 3 फरवरी को साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का आयोजन ध्रुवी वेलफेयर सोसायटी और ऑल लेडिज लीग मिलकर कर रहे हैं। रैली में शहर के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। रैली का उद्देश्य शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या, ईंधन खपत, प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी तथा लोगों को अपने सेहत के प्रति जागरूक करना है। यह साईकल रैली रविन्द्र नाथ टैगोर चौक से शुरू होकर इमलीपारा होते हुए उसलापुर में जाकर खत्म होगी। शहर के विभिन्न वर्गों ने अपनी उपस्थिति की स्वीकृति दी है।