मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। बाबूलाल गौर ने अपनी ही पार्टी के प्रचार के तरीके पर सवाल उठाया है। गौर ने पार्टी के नारे “माफ करो महाराज हमारे नेता शिवराज” पर सवाल उठाए हैं। गौर का कहना है कि हमें नारे में महाराज का नाम नहीं लेना था। हमे अपने ही नेताओ का नाम लेना था। गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी नें माफ करो महाराज हमारे नेता शिवराज का नारा दिया है। और प्रदेश में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद गोविंदपुरा विधानसभा की बैठक में बाबूलाल गौर ने यह बात कही है।