मध्य प्रदेश के डीजीपी रहे 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है. शुक्ला के नाम पर सेलेक्ट कमेटी ने मुहर लगाई. इस कमेटी में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पीएम मोदी और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. आपको बता दें कि ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति दो सालों के लिए की गई है. और उन्हें काफी तेज-तर्रार अधिकारी माना जाता है. इससे पहले शुक्ला मध्यप्रदेश के डीजीपी के पद पर काबिज थे। और कुछ दिन पहले ही उन्हें इस पद से छुट्टी मिली थी। शुक्ला मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर हुई थी। और वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी भी रह चुके हैं।