छत्तीसगढ़ में हार के बाद भाजपा की अंतर्कलह और आपसी विवाद अब खुल कर सामने आने लगे हैं। रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। हार की समीक्षा के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बैठक बुलवाई थी जिसमें पूर्व विधायक और रायपुर ग्रामीण के भाजपा प्रत्याशी रहे नंदे साहू भी पहुंच गए। नंदे साहू से राजीव अग्रवाल ने कह दिया कि आप इस बैठक में अपेक्षित नहीं हैं जिसके बाद दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद भी काफी देर तक हंगामा चलता रहा ।