कुरवाई की ग्राम पंचायत सीहोरा के लोग इन दिनों कीचड़ की समस्या से खासे परेशान हैं , बारिश का मौसम नहीं है उसके बावजूद इस इलाके में कीचड़ का अंबार लगा हुआ है, लोगों को अपने घर से निकलकर कहीं आने जाने के लिए कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है। एक ओर जहां सरकारी अमला स्वच्छता अभियान का ढोल पीटने में जुटा हुआ है वहीं सीहोरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे