कोरबा के बुधवारी मार्केट के पास जोरदार धमाका होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक अब्दुल्ला टायर में एसईसीएल की स्कूल बस के पहियों में हवा भरी जा रही थी तभी एयर प्रेशर पम्प फट गया। जिसके चलते पास ही गुमटी में चाय पी रहे एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई वहीं आसपास खड़े कुछ और लोग भी घायल हुए। घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक इंचार्ज एसएस पटेल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है।