सतना लोकसभा से मैं दावेदार हूं, मुझे ही टिकट मिलेगी, और मेरी जीत सुनिश्चित है। यह कहना है सतना से तीन बार के भाजपा सांसद गणेश सिंह का। भारतीय जनता पार्टी भले ही अनुशासन का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती हो पर उसके सांसद कुछ अलग ही छवि दिखा रहे हैं। सतना सांसद प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कुछ ज्यादा ही बोल गए। जो शायद उन्हें आने वाले चुनाव में मंहगा भी पड़ सकता है। गौरतलब है कि गणेश सिंह पिछले तीन बार से सतना सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत भी हासिल कर रहे हैं। जिसके बाद सत्ता का गुरूर आना लाजिमी है।