सोमवती अमावस्या के मौके पर बुधनी के आवलीघाट में हमेशा की तरह स्नान करने वालों की अपार भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए लोगों ने नर्मदा में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त किया। ऐतिहासिक आवलीघाट पर स्नान कर मां नर्मदा का आचमन करना काफी पुण्य का काम माना जाता है।
सोमवार को सोमवती अमवस्या के अलावा मौनी अमावस्या होने से दोहरा संयोग था। सुबह से ही आवलीघाट तट पर लोगों का तांता लग गया था। ठंड के बावजूद बच्चे, बूढ़े ,जवान सभी नर्मदा की डुबकी लगाने में जुटे हुए थे। प्रशासन ने भी स्नान के लिए आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए थे।