मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री कुसम मेहदले भी लाइक और कमेंट के चक्कर में फंस गई हैं। कुसम अपने ट्वीट पर लाइक और कमेंट न मिलने से निराश नजर आ रही हैं। और उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि ट्वीट पर लाइक व कमेंट अच्छे विचार से नहीं, बल्कि हैसियत व पद से मिलते हैं। इतना ही नहीं मेहदले ने दूसरा ट्वीट करते हुए ज्यादा ट्वीट करने वालों पर तंज भी कसा। कुसुम ने लिखा की बहुत लोगो को ट्वीट का इंफेक्शन हो गया है,कहीं बीमार न हो जाये ?