सनावद के टोकसर में नर्मदा स्नान के दौरान नदी में डूबने से पिता और पुत्री ने एक साथ अपनी जान गंवा दी। घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। दरअसल मृतक पिता और पुत्री पूरे परिवार सहित नर्मदा स्नान के लिए आए थे। जहाँ नहाते समय लड़की ज्यादा गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। डूबती हुई लड़की ने जब बचाव के लिए आवाज लगाई तो उसका पिता बिना कुछ सोचे समझे गहरे पानी में कूद गया। पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण पिता अपनी जान भी गवां बैठा। जिसके बाद गोताखोंरों ने घटना के तीन घंटे बाद ही पिता का शव निकाल लिया था। लेकिन बेटी के शव को ढूढ़ने में गोताखोरों को करीबन 20 घंटे लग गए। वहीं टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि दोनों शवों का पीएम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया है। और इस तरह असावधानी से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।