रायगढ़ में बुधवार को हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के प्रोग्राम में जमकर पत्थर और लाठियां चलीं। पत्थर सपना के फैंस ने चलाए और लाठी पुलिस ने। दरअसल सपना की झलक और डांस देखने के लिए जरूरत से ज्यादा भीड़ जमा हो गई और बेकाबू फैंस को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जमकर लट्ठ चलाए। राजगढ़ के पचोर में सपना चौधरी की डांस नाईट थी और ऊंची कीमत पर टिकट बेचे गए थे लेकिन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। कार्यक्रम शुरु हुआ और जैसे ही सपना ने स्टेज पर ठुमके लगाए तो उनके फैंस बेकाबू हो गए। हंगामा और भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी जिससे नाराज फैंस ने भी पत्थर चलाने शुरू कर दिए। इसमें कई लोग घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख सपना चौधरी कार्यक्रम बीच में ही रोककर वहां से निकल लीं। इस कार्यक्रम का आयोजन के के इवेंट झोन एंड प्रोडक्शन ने किया और जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के लिए सपना चौधरी को लाखों रुपये दिए गए थे।