8 फरवरी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भोपाल में आम सभा के लिए कांग्रेसियों ने पूरे शहर को बैनर पोस्टरों से पाट दिया। बीएचईएल से जंबूरी मैदान जाने वाले रास्ते, चेतक ब्रिज, पीसीसी दफ्तर सहित पूरे शहर में बैनर पोस्टरों में राहुल गांधी के अलावा सीएम कमलनाथ ही छाए रहे। प्रदेश सरकार के वादे पूरे करने के पोस्टर हर चौराहे पर लगाए गए थे। बीएचईएल के हर चौराहे पर चारों तरफ सरकार की योजनाओं का बखान करते बैनर थे। रास्ते में लगे बैनरों में प्रियंका गांधी भी नजर आईं लेकिन वरिष्ठ नेता और एआईसीसी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बैनर पोस्टर कहीं नजर नहीं आए।