जैसीनगर थाने की बिलहरा चौकी के अंतर्गत आने वाले सूरजपुरा गांव में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था। जानकारी के मुताबिक सूरजपुरा गांव में सरकारी तालाब में खेती करने वाले रामजी और कीरत सिंह की शिकायत गांव के ही राजेन्द्र सिंह ने की थी। जिसके बाद इलाके के नायब तहसीलदार राजेश कोष्टी के आदेश पर जब अतिक्रमण हटाने के लिए अमला पहुंचा तो दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान 2 महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए
। मामला बिगड़ता देख बिलहरा चौकी प्रभारी अमित पवार ने दो हवाई फायर किए। वहीं दोनों पक्षों की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। आप भी देखिए किस तरह विवाद के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।