थाना में बैठे ऑन ड्यूटी बजावे हैं पांडे जी सीटी… इस गाने पर थिरक रहे हैं जावरा के पांडे जी यानी विधायक राजेंद्र पांडे। ये वीडियो राजेंद्र पांडेय के परिवार के किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है जहां पर वो और उनके भाई दबंग फिल्म के पांडे जी वाले गाने पर जमकर नाचे। राजनीति के अलावा पांडे जी के इस नृत्य के शौक का परिचय उनके विधानसभा के लोगों को भी शायद नहीं था इसलिए इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने में जुटे हैं। फिलहाल आप भी विधायक महोदय के इस नृत्य का आनंद लीजिए।