भोपाल के चेतक ब्रिज के पास लगे होर्डिंग में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का विवादास्पद पोस्टर लगाया था। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पोस्टर हटवाने की कार्रवाई शुरू की तो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ उनका विवाद हो गया। पुलिस इन कार्यकर्ताओं को उठाकर एसपी ऑफिस ले गई जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के फोन आने शुरु हो गए जिसके बाद इन्हें छोड़ दिया गया।