सिंगरौली जिले में
सुरेश शर्मा आयोजन समिति 3 सालों से अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता करवा रही है। इसी के तहत दंगल 3 के सेमीफाइनल मुकाबले में पहलवानों के बीच वाद-विवाद की स्थिति बन गई। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद नवानगर के थाना प्रभारी खुद को नहीं रोक पाए और अखाड़े में पहुंचकर खुद ही रैफरी की भूमिका निभाने लगे। टीआई यूपी सिंह ने काउंटिंग करते हुए दोनों पहलवानों की लड़ाई का फैसला भी कर दिया और विजयी पहलवान का हाथ उठाकर नतीजा घोषित कर दिया। फाइनल मुकाबले में वाराणसी के अरविंद पहलवान ने ग्वालियर के किशन तिवारी को हराकर फाइनल में कब्जा जमाया और दंगल 3 के सुल्तान बने।