स्कोडा कार से शराब की तस्करी कर रही दो लड़कियों को सागर के खुरई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लड़कियों के पास से 16 पेटी देशी मसाला शराब जप्त की गई है जिसकी कीमत 64 हजार रुपए आंकी गई है। इनके साथ के दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक ये लोग राहतगढ़ से अवैध रूप से शराब खरीदकर ला रहे थे, मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जब इनकी गाड़ी को रोका तो गाड़ी में शराब मिली। पुलिस अब इन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने जा रही है।