शुक्रवार को कुरवाई में कई लोग भौचक्के रह गए। जब उन्हें पता चला कि इत्र बाबा यानि आसिफ खान चमत्कारी बाबा होने का ढोंग करता है। और इसके पास कोई जादुई ताकत नहीं है। क्योंकी इनमें से कई लोग तो खुद बाबा के भक्त थे। इस बाबा का पर्दाफाश किया मंडी बामोरा में रहने वाले राहुल कटारिया ने। राहुल ने बताया की इत्र बाबा का असली नाम आशिफ खान है। और वह आज से कुछ साल पहले भोपाल में सब्जी का ठेला लगाता था। और उसके पास सिर्फ दो हेक्टेयर जमीन थी। लेकिन उसके बाद उसके इत्र बाबा का ठोंग करना शुरू किया। और आज वह करोड़ों का मालिक है। इत्र बाबा खुद को कैलाश विजयवर्गीय का खास बताता है और उसका कहना है कि उसने अपने जादू से कई नेताओं को चुनाव जिताया है। इस ढोंग के आधार पर इत्र बाबा ने अब तक सईद खान से 18 लाख, श्याम किशोर पाण्डेय से 30 लाख, शफी परवेज़ से 44 लाख के हीरे, और विपुल मकवाना से 49 लाख रुपये लूट चुका है। आरोपी बाबा लोगों को बताता है कि उसके दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं। इसलिए कोई उसकी शिकायत नहीं करता। इस दौरान मीडिया से बात कर रहे राहुल कटारिया और सईद खान ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि इस बाबा के खिलाफ कार्रवाई हो तो अपने स्तर पर इस खबर को फैलाएं और ठोंगी बाबा को सजा दिलाने में उनकी मदद करें।