भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने CM कमलनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में आरिफ मसूद ने खंडवा में गौहत्या के मामले में कलेक्टर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। मसूद ने अपने पत्र में लिखा है कि कलेक्टर ने गलत तरीके से गौवंश प्रतिशेध अधिनियम और रासुका के तहत कार्रवाई की है और दूसरे पक्ष को नहीं सुना। मसूद ने इस मामले में एसआईटी गठित करके जांच करवाए जाने और जांच की निष्पक्षता के लिए खंडवा कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की है।