मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमा नहीं है। ताजा मामला कुरवाई का है जहां के शेखपुर घोसुआ गांव में पूरा यादव नामक किसान ने खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक पूरा यादव पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। शुक्रवार शाम को घर से निकलने के बाद जब वह रात भर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और खेत पर जाकर देखा तो वह पेड़ पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।