MP के मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को गोंदिया में थे। दरअसल कमलनाथ यहां पर एनसीपी लीडर प्रफुल्ल पटेल के पिता स्वर्गीय मनोहरभाई पटेल की स्मृति में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। कमलनाथ ने गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित मनोहर भाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में स्वर्ण पदक वितरित किए। मनोहरभाई पटेल महाराष्ट्र के सीनियर कांग्रेस लीडर भी रहे हैं। इस कार्यक्रम में अभिनेता संजय दत्त भी मौजूद रहे। वहीं MP विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ससुराल भी गोंदिया में ही है और वे भी यहां अक्सर आते रहते हैं।