शिवपुरी में इन दिनों यातायात सप्ताह पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सप्ताह के छठवे दिन जिले के पीजी कॉलेज में एनएसयूआई ने छात्रों को ट्रैफिक के नियमों से संबंधित जानकारी देने का कार्यक्रम रखा था। जिसमें शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर भी पहुँचे और छात्रों को ट्रैपिक के नियमों के अलावा साइबर क्राइम के बारे में भी बताया। इस दौरान एसपी के अलावा एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कवर , यातयात प्रभारी रणवीर सिंह यादव , सूबेदार नीतू अवस्थी और युवा नेता सत्यम नायक मौजूद रहे।